जल जीवन मिशन ने उत्तर प्रदेश से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति करने को कहा

Media Keyword
Jal Jeevan Mission
House Hold Tap Connection
Water Policy

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने हर घर नल से जल योजना को गति प्रदान करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से इस वर्ष राज्य में 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जलापूर्ति प्रदान करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा है। जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 97,000 से अधिक गांव में 2.64 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं और इनमें से 34 लाख परिवारों (12.87 प्रतिशत) को ही अभी नल से जलापूर्ति हो रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘ जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने के लिये मिशन ने राज्य से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जलापूर्ति के लिये जरूरी कदम उठाने को कहा है । इसके लिये राज्य दिसंबर 2021 तक 60 हजार से अधिक गांव में आपूर्ति संबंधी कार्य शुरू करने की योजना बना रहा है। ’’

मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस वर्ष केंद्र से 10,870 करोड़ रूपये का आवंटन किया और राज्य के पास 466 करोड़ रूपये के अधिशेष उपलब्ध है।

इसमें कहा गया है कि जल जीवन मिशन को लागू करने के लिये उत्तर प्रदेश के पास उपलब्ध कुल सुनिश्चित राशि 23,500 करोड़ रूपये है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ इस प्रकार, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि इस परिवर्तनकारी मिशन को लागू करने के लिये उत्तर प्रदेश के पास धन की कोई कमी नहीं हो । ’’