Jal Jeevan Mission tap connection

जलशक्ति मंत्रालय ने यूपी में 78 लाख ग्रामीण घरों को नल से जल देने का लक्ष्य रखा

Media Keyword
Jal Jeevan Mission
Water Supply Projects
Nation Infrastructure

जलशक्ति मंत्रालय में यूपी में जेजेएम को लेकर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में 735 सप्लाई स्कीम को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि राज्य सरकार के लिए जेजेएम को लागू करने के लिए 23,500 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस साल 78 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल देने के लिए 10,870 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह नल मार्च 2022 तक लगने हैं। जलशक्ति मंत्रालय में यूपी में जेजेएम को लेकर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में 735 सप्लाई स्कीम को मंजूरी दी गई है।

मंत्रालय ने बताया कि राज्य सरकार के लिए जेजेएम को लागू करने के लिए 23,500 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने के लिए मंत्रालय ने राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से त्वरित गति से जुटने के लिए कहा है।

इस संदर्भ में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 97,000 से अधिक गांव हैं, इनमें 2.64 करोड़ ग्रामीण घर है। इनमें से केवल 12 फीसदी यानी 34 लाख परिवारों को ही नल से जल मिल रहा है।